UP Scholarship Apply Form Process 2025-2026

   

OTR Number: इस बार कक्षा- 9,10,11,12, BA,B Com, BSC, Post Graduate State और other State scholarship का फॉर्म भरने के लिए सभी को पहले ओ टी आर नंबर प्राप्त करना है फिर उसके बाद सबमिट OTR नंबर करके रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर लेना है |फिर उसके बाद आप आवेदन के लिए लॉग इन कर सकते हैं | 
Digi Locker भी साथ में बनाना है अगर डीजी लाकर नहीं बना है तो 

 
जिन छात्र/छात्राओं के अंक 70% + हैं वह N.S.P (National Scholarship Portal ) पे अपना फॉर्म भरें ज़्यादा बेहतर है |  
 
UP scholarship(छात्रवृत्ति) फॉर्म भरने से पहले आप के पास यह डॉक्यूमेंट होना ज़रूरी है - 
आधार कार्ड (Bank Seeding active होना चाहिए)
बैंक पासबुक  
लिंक मोबाइल नंबर आधार कार्ड से
कक्षा 8 पास से लेकर Last Qualification Mark sheet (UP Board पंजीयन कृमांक भी अपने स्कूल से प्राप्त करलें)
आय प्रमाणपत्र (माता / पिता में से किसी एक) 
जाति प्रमाणपत्र (SC/ST और OBC छात्र छात्रा का)General Category और Minority को छोड़कर 
फीस रशीद   
टोटल साल की फीस (Annual Amount)   
 
Note:  ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यह दस्तावेज़ (Documents) आपके पास होना चाहिए | इस बार छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने के लिए OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) नंबर प्राप्त करना होगा फिर उसके बाद OTR नंबर सबमिट करना है | जिनके माता पिता अभिभावक सामज कल्याण विभाग में अस्वच्छ पेशे में लगे हैं उनके बचचों के लिए स्कालरशिप फॉर्म भरने का अलग ऑप्शन दिया गया है |
 
 UP Scholarship(छात्रवृत्ति)फार्म भरने की प्रारम्भ तिथि और अन्तिम तिथि -
 
क्लास 9th से 10th - (Pre Matric) to क्लास 11-12 (Post Matric
02-July-2025 - 30 से 31-October-2025 
Complete फार्म की अन्तिम तिथि- 31-October- 2025
कॉलेज में जमा करने की अन्तिम दिनांक- 04-November-2025
Bank Account में Send scholarship Date - 31-December-2025
 
Post Matric Other than Intermediate(UG/PG) Scholarship Date-
 
Apply Start Date- 10-July-2025
Last Date-20-December-2025
Complete फॉर्म की अन्तिम तिथि- 20-December -2025
कॉलेज में जमा करने की अन्तिम तिथि- 24-December-2025 
Bank Account में Send scholarship Date - 24-January-2025
 

UP Scholarship फॉर्म भरने के Complete Steps 

Step-1  scholarship.up.gov.in 
 
Click- Student Option 
  Step-2  Click New Registration 
 
 
 Step-3 Scholarship Category 
    
  अल्पसंख्यक (Minority) लिस्ट- मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, पर्सियन , बौद्ध  
  पिछड़ा वर्ग (OBC Category) यादव, मौर्या, साहू , कश्यप, आदि |
  समाज कल्याण विभाग ( ST,SC, General Category)- ST और SC में खटिक, धोबी, अहिर,गुप्ता, धरकार, आदि |       General में श्रीवास्तव, मिश्रा, पण्डित, ठाकुर, आदि |
 
Step-4 OTR Registration
  
क्लिक रजिस्ट्रेशन-
 
 OTR नंबर प्राप्त करने के बाद ओ टी आर नंबर submit करें -
 
Step-5 Proceed For registration Number
 


OTR और Registration नंबर मिलने के बाद लॉग इन (Login) करना होगा
 
Step-6 Login 
 
 Here Login-

Step-7  लॉग इन करने के बाद आवेदन ऑप्शन पे क्लिक करना - छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरे- 
 
 आवेदन फॉर्म-
 Step-8  आय प्रमाणपत्र सत्यापन-(Income Certificate) इस स्टेप में आय प्रमाणपत्र को वेरीफाई करना होता है- 
 
Step-9  आधार कार्ड वेरीफाई- इसमें आपको करना होगा जब लॉग इन करते हैं तो आधार वेरीफाई का आप्शन मिलता है और यह ऑटो भी वेरीफाई होजाता है | 
Step-10 जाँच के लिए प्रिंट- कॉलेज में जाँच कराने के लिए प्रिंट लेना और जाँच के बाद अगर कोई मिस्टेक निकले तो उसे करेक्शन करलें |
 
Step-11  फाइनल प्रिंट-  कॉलेज में फॉर्म जमा करने के लिए फाइनल प्रिंट लेना |
 
आवेदन के लिए : क्लिक - https://scholarship.up.gov.in/RegWithOTR.aspx

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें